-
Advertisement
Electricity Board Himachal Pradesh || Outstanding Bills || Hamirpur Nadaun
बिजली बोर्ड हिमाचल प्रदेश का करोड़ों रुपए सरकारी विभागों के पास फंसा हुआ है। इसमें नादौन जलशक्ति विभाग से 1,93,16,180 रुपए राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से 80 लाख बकाया है। इसके लिए सरकार ने तीस नवंबर तक बिल जमा करवाने का नोटिस जारी किया था, मगर कुछ भी नहीं हुआ। हमीरपुर में ही विभाग के 6 डिवीजनों में उपभोक्ताओं व सरकारी विभागों से 7 से 8 करोड़ रुपए के बिजली के बिलों की लेनदारी है। जल शक्ति विभाग नादौन विद्युत विभाग के करीब 2 करोड़ की लेनदारी पर कुंडली मारकर बैठा हुआ है। सुजानपुर डिवीजन में 25 लाख के करीब लेनदारी है। विद्युत डिवीजन भोरंज व बड़सर से विभाग को तकरीबन 3 करोड़ के करीब लेनदारी है। अब सब डिवीजन कोटला (बिझड़ी) ने कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में बीडीओ कार्यालय बिझड़ी का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। यहां 35 हजार के बिजली के बिल पेंडिंग चल रहे हैं। नादौन के अंतर्गत 4 सब डिवीजन गलोड़ए रंगसए धनेटा व नादौन आते हैं। इन चारों सब डिवीजनों को मिलाकर अढ़ाई करोड़ के करीब विद्युत उपभोक्ताओं से लेनदारी है। 50 लाख की घरेलु व व्यवसायिक उपभोक्ताओं से लेनदारी है, जिसकी रिकवरी हो रही है, लेकिन अकेले जल शक्ति विभाग के पास 1,93,16,180 रुपए की रिकवरी सालों से पेंडिंग चल रही है।