-
Advertisement
हिमाचल: शातिरों ने अपनाया ठगी का नया रास्ता, बिजली विभाग ने दी सचेत रहने की सलाह
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कुछ लोग बिजली बिल (Electricity Bill) के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं। बिजली उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर मैसेज (Message) करके लूटने के गोरखधंधे को चलाने में जुटे हैं। ऐसे में बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने इस प्रकार की ठगी के प्रति सचेत रहने की भी सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- कांगड़ा- टांडा मार्ग पर भूस्खलन, पेट्रोल पंप की खुदाई में लगे 8 मजदूर लपेटे में
बता दें कि बिजली बिल के नाम पर अब जिसके लिए बकायदा बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज भेजा जा रहा है, जिससे उन्हें बिजली बिल अदा ना होने के कारण कनेक्शन (Connection) काटे जाने की सूचना दी जा रही है। जब उपभोक्ता वापस उस नंबर पर संपर्क करते हैं तो उन्हें एक नंबर देते हुए बिजली बिल के लिए रकम अदा करने को कहा जा रहा है। पिछले कई दिनों से शातिर लुटेरों का यह खेल जारी है।
वहीं, मामला सामने आने के बाद बिजली बोर्ड (Electricity Board) के अधिकारियों ने भी अपने उपभोक्ताओं को इन ठगों के प्रति सचेत करने का अभियान शुरू कर दिया है। बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता खुशविंदर सिंह का कहना है कि बोर्ड की तरफ से कभी भी किसी भी उपभोक्ता को इस प्रकार का मैसेज भेज कर पैसों की मांग नहीं की जाती। अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल अदा नहीं हुआ है तो पहले उसे नोटिस सर्व किया जाता है ताकि वह अपने बिजली बिल का भुगतान कर सके।
अधिशाषी अभियंता खुशविंदर सिंह ने बताया कि अगर उसके बाद भी बिजली का बिल अदा नहीं करता तो फिर डिस्कनेक्शन आर्डर जारी करते हुए कर्मचारियों को उसके निवास पर भेजा जाता है। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को इस प्रकार के ठगों से सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के मैसेज पर कार्रवाई करते हुए अपनी मेहनत की कमाई को शातिरों के खाते में न डालें।