-
Advertisement
J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ओर आतंकियों के बीच Encounter जारी, दो Terrorists ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकियों (Terrorists) के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाहों से बचने के लिए प्रशासन ने कुलगाम और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है। इस ऑपरेशन को सेना की 34 आरआरए सीआरपीएफ और कुलगाम पुलिस अंजाम दे रही है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की बात कही है।
दोनों ओर से फायरिंग चल रही
मुठभेड़ के बीच में ही पूरे इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है। सुरक्षाबलों को मीरवानी हपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों (Security forces) पर आंतकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और पलक झपकते ही पहले एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई है। उसके बाद एक और आतंकी को ढेर कर दिया। अभी दोनों ओर से फायरिंग (Firing) चल रही है।