-
Advertisement
Encroachment | Campaign | Solan
/
HP-1
/
Jan 06 20241 year ago
सोलन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम इन दिनों जोरों पर है और एसडीएम सोलन की अध्यक्षता में रोजाना प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमणकारियो पर शिकंजा कस रहे हैं, आज भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सूर्य विहार से लेकर खुंडिधार तक अवैध कब्जों को हटाया और व्यापारियों को नोटिस भी दिए। बीते ढाई सप्ताह से यह मुहिम सोलन शहर में चली हुई है और अभी प्रशासनिक अधिकारी शामती तक अतिक्रमण हटाएंगे और उसके बाद शहर के मुख्य बाजार टैंक रोड, शिल्ली रोड से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।
Tags