-
Advertisement
हिमाचल: 12वीं का पेपर देने देरी से पहुंचे छात्र को परीक्षा अधीक्षक ने जड़ा थप्पड़, मचा बवाल
जवाली। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में 12वीं कक्षा का पेपर देने देरी से पहुंचे छात्र (Student) को परीक्षा अधीक्षक ने थप्पड़ (Slap) जड़ दिया। मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल जवाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा से सोमवार सुबह सामने आया है। वहीं छात्र के परिजनों ने परीक्षा अधीक्षक पर उनके बेटे को थप्पड़ मारने के आरोप लगाए है और इसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल से भी की। इस सब के बीच पीड़ित छात्र परीक्षा भी नहीं दे पाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में विभिन्न विभागों पर भरे जाएंगे 17 हजार पद, 20 नईं शाखाएं खोलेगा यूको बैंक
12वीं कक्षा के छात्र परविंदर ने बताया कि सोमवार सुबह 12वीं कक्षा का पेपर (12th Class Exam) था। इसमें एक परीक्षार्थी 8:39 बजे पहुंचा तो उसे परीक्षा अधीक्षक ने समय पर ना आने पर डांटते हुए थप्पड़ मार दिया। बाद में उसे प्रिंसिपल ने समझाया, लेकिन शर्म के चलते परीक्षार्थी ने पेपर ही नहीं दिया। परविंदर ने बताया कि वह सुबह 8:39 बजे स्कूल पहुंच गया, लेकिन उसे परीक्षा अधीक्षक (Examination Superintendent) ने पेपर देने के लिए कमरे के अंदर नहीं जाने दिया। उसके बाद भी परीक्षार्थी परीक्षा हाल में पेपर देने गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 450 को मिलेगी नौकरी, 31 मार्च को यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू…
परीक्षार्थी ने घर आकर परिजनों को यह बात बताई। इस पर जब छात्र की माता और अन्य परिजन स्कूल पहुंचे उन्हें बताया गया कि किसी ने भी परीक्षार्थी को थप्पड़ नहीं मारा है। परीक्षार्थी के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके लड़के को परीक्षा अधीक्षक ने थप्पड़ मारा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे हैं तथा कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा जा सकता है। इससे सच्चाई खुद ही सामने आ जाएगी। इस संदर्भ में स्कूल प्रिंसिपल महेंद्र पठानिया ने कहा कि मेरे ध्यान में यह मामला आया है तथा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…