-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने शुरू की टैक्स हॉट पहल, कर नीति से रू-ब-रू हो रहे छात्र
शिमला। हिमाचल में अब कॉलेज छात्र भी आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise and Taxation Department) के मुद्दों पर गहन विचार विमर्श कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार की टैक्स हॉट (Tax Hot) पहल के तहत यह संभव हो पाया है। राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल प्रदेश ने कॉलेज के छात्रों के लिए एक अभिनव आउटरीच कार्यक्रम (Innovative Outreach Program) शुरू किया है। आउटरीच कार्यक्रम को कराधान पर विचार मंथन कार्यक्रम के रूप में संरचित किया गया है। विचार मंथन कार्यक्रम में छात्रों को कराधान के मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिसमें कर नीति के डिजाइन और नीति के कार्यान्वयन के लिए नियम तैयार करना शामिल है। कार्यक्रम का संचालन विभाग के एक अनुभवी कर अधिकारी द्वारा किया जाता है। आज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला के 150 छात्रों (Students) ने वस्तु एवं सेवा कर पर विचार मंथन कार्यक्रम में भाग लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बेरोजगारी की इंतहा: आशा वर्कर को एमबीए एमएससी डिग्री धारकों ने किया आवेदन
कार्यक्रम का संचालन पूनम ठाकुर सहायक आयुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान शिमला (Shimla) द्वारा किया गया । जहां जीएसटी कानून के विभिनन पहलुओं और इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इस संवादात्मक सत्र में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बोलते हुए वाणिज्य विभाग के संजौली कॉलेज के प्रोफेसर डॉ राजिंदर सिंह ने कहा कि छात्र कराधान में महत्वपूर्ण हितधारक हैं। छात्र भविष्य के प्रशासक, उद्यमी और लेखाकार हैं। उन्होंने छात्रों को ध्यान में रखने और कार्यक्रम को बहुत ही नवीन रूप से डिजाइन करने के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group