-
Advertisement
Factory/ Fire/ Kala Amb
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में यमुनानगर सड़क पर स्थित प्लाई बोर्ड बनाने वाली मेट्रो डेकोरेटिव फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। घटना के वक्त फैक्ट्री में अगली शिफ्ट की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान फैक्ट्री के मशीन शॉप के नजदीक ऑयल चैंबर ने आग पकड़ ली। यह लुब्रिकेशन ऑयल था, जो बड़ी तेजी से जलने लगा. तेल में लगी आग बड़ी तेजी से फैक्ट्री में फैल गई, जिसकी चपेट में काफी बड़ा हिस्सा आ गया। आग लगने की घटना की जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन ने कालाअंब फायर चौकी को दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।