फास्ट फूड खाने वाले हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

सिरदर्द की समस्या का कारण बन सकता है जंक फूड

जरूरत से ज्यादा जंक फूड खाएंगे तो चेहरे पर मुंहासे हो सकते है

विषेशज्ञों के मुताबिक जंक फूड खाने से हार्ट की बीमारियां बढ़ती है

जंक फूड का ज्यादा सेवन करने से बीपी की प्रॉब्लम हो सकती है

लगातार जंक फूड के सेवन से सुस्ती और थकान की समस्या रहती है

पीजा, बर्गर, जैसे फास्ट फूड्स को बच्चे बड़े शौक से खाते हैं

लेकिन बच्चों के दातों की सड़न की एक वजह जंक फूड भी है

तारक मेहता एक्ट्रेस दयाबेन के इस अंदाज ने जीता दिल