-
Advertisement
एमएससी भूगोल- एमएससी बॉटनी- एमएससी जियोलॉजी का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने शुक्रवार को एक साथ चार एमएससी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसे विद्यार्थी अपने लॉगइन आईडी का प्रयोग कर देखने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। विवि ने एमएससी भूगोल, एमएससी बॉटनी, एमएससी जियोलॉजी के परिणाम घोषित कर दिए है। एमकॉम (M.com) का परिणाम भी जल्द घोषित करने की तैयारी है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि अब पीजी के चार कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। एक सप्ताह के भीतर अन्य पीजी कोर्स (PG Course) के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम को घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पीजी अंतिम सेमेस्टर के छात्रों (Students) को आगे प्रवेश के लिए पड़ रही पिछले परिणाम की जरूरत को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर अंतिम सेमेस्टर के नतीजे तैयार कर घोषित किए जा रहे हैं। शेष सेमेस्टर के परिणाम आने में अभी समय लगना तय है। उन्होंने कहा कि विधि कोर्स के बीएएलएलबीए और एलएलबी (LLB) के अंतिम सेमेस्टर के नतीजे पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि छात्र अपना रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर काउंसलिंग और प्रवेश में दिखा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: HPBOSE : 10वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षा का परिणाम घोषित, एक क्लिक पर जाने
ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की समस्या के लिए फ्लो चार्ट जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश भर के हजारों यूजी और पीजी विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म (Online Exam Form) भरने में पेश आ रही तकनीकी दिक्क्तों को दूर करने के उदेश्य से समाधान को लेकर पोर्टल और वेबसाइट (Website) के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें ऑनलाइन फार्म भरने में लिए जाने वाले स्टेप्स को फ्लो चार्ट के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है। इसके बावजूद यदि विद्यार्थियों की समस्या रहती है, तो वे अपनी समस्या को विवि को ई मेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं, इसका ईआरपी प्रोजेक्ट का कार्य कर रही कंपनी तुरंत निपटारा करेगी। विवि ने पोर्टल में पाई गई खामियों से पेश आ रही समस्याओं के उजागर होने के बाद ईआरपी कंपनी ने सॉफ्टवेयर (Software) में आवश्यक बदलाव किए हैं। विवि के इस मामले पर लिए गए संज्ञान के बाद कंपनी समस्याओं को हल करने में कितनी सफल रही है, यह आने वाले दिनों में छात्रों की ओर से ई मेल और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आने वाले शिकायतों से ही पता लग पाएगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने का कि कंपनी का दावा है कि छात्रों की जो कॉमन समस्याएं थीए उन्हें सुलझा दिया गया है।
नए छात्र ऐसे भरे फार्म
नए प्रवेश लेने वाले छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पोर्टल (registration portal) rme.hpushimla.in खोलना होगा होगा । इसमें स्टूडेंट एक्टिविटी को क्लिक करना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन सिलेक्ट करना हैए चौथे स्टेप में छात्र जिस कोर्स का फार्म भरना हैए यूजी या पीजी के ऑप्शन को सिलेक्ट करेगा। पांचवें में यदि छात्र को पहले ही आईडीडी मिली हैए तो वह आगे बढ़ेगा। यदि नई रजिस्ट्रेशन होगीए तो उसे रजिस्टर होना होगा। छठे स्टेप में छात्र उसे सबमिट करेगा। सातवें स्टेप में संबंधित कॉलेज लेवल वन और टू में फार्म को अप्रूव करेगा। इसके बाद आरएमई पंजीकरण नंबर जारी करेगा। इसके साथ ही छात्र दिए जाने वाले लिंक पर जा कर परीक्षा फार्म भरेगा । छात्र को यूजी के छात्र ug exam.hpushimla.in और पीजी के छात्र pgexams.hpushimla.in के लिंक पर जा कर छात्र इसमें अपना आईडी का प्रयोग कर परीक्षा फार्म भर सकेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…