-
Advertisement
समुदाय विशेष का बहिष्कार करने वाली महिला पर FIR ,वीडियो जारी कर मांगी माफी
FIR Against Himachal Woman Who Boycotted Muslim Community : धर्मशाला। हिमाचल में फेरी लगाने वाले दो कश्मीरी मूल के पुरूषों के साथ बदसलूकी से पेश आने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर (FIR ) दर्ज कर ली गई है। महिला की पहचान होने के बाद जिला कांगड़ा के लंबागांव थाने (Lambagaon Thana) में सुषमा देवी नाम की महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री (SP Shalini Agnihotri)ने इसकी पुष्टि की है। उक्त महिला ने समुदाय विशेष का बहिष्कार करने जैसी बातें कही थी। उसके बाद इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral) हुआ तो पुलिस ने हरकत में आते हुए महिला की पहचान की। उसके बाद महिला पर एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की।
-मनोज ठाकुर