-
Advertisement
गोहरः लकड़ी की इंडस्ट्री में भड़की आग, सारा सामान जलकर राख
गोहर/संजीव कुमार। जिला मंडी के उपमंडल गोहर (Gohar) की ग्राम पंचायत खारसी में लकड़ी की इंडस्ट्री (Wood Industry) में अचानक आग भड़क गई। आगजनी (Fire Incident) में सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का प्रमुख कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। प्रशासन ने नुकसान का जायजा लिया है, पीड़ित परिवार को करीब 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
आग की लपटें देख बना अफरा-तफरी का माहौल
जानकारी के अनुसार, कुलदीप कुमार पुत्र देवी दत्त निवासी रोपड़ी खारसी डाकघर देवधार तहसील चच्योट की लकड़ी की इंडस्ट्री में शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे आग भड़क (Fire) गई। कारखाने में रखी लकड़ी और स्क्रैब ने एक दम से आग पकड़ ली और स्थिति बेकाबू हो गई। सुबह-सुबह आग की लपटें और धुंए के छल्ले देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए।
जानी नुकसान का समाचार नहीं
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigader) की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन आग ने ऐसा रौद्र रूप धारण कर लिया कि चंद समय में इंडस्ट्री (Industry) में लगी आरा मशीन, दो प्लेनर, आटा चक्की, ड्रिलिंग मशीन, तैयार दरवाजे, खिड़कियां, चौखटें व अन्य फर्नीचर का सामान सारा जलकर खाक हो गया। आग की लपटों ने साथ लगती एक गौशाला को भी चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान का समाचार नहीं है। तहसीलदार मित्र देव मोहटल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है। आगामी कार्यवाही जारी है।