-
Advertisement
Corona संकट के बीच देश की First Lady सविता कोविंद ने सिलाई मशीन के बनाया मास्क
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच हर कोई इस महामारी से खुद को और दूसरों को बचाने की जुगत में लगा है। सरकार से लेकर आम नागरिक तक अपने-अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ जंग में डटा है और योगदान दे रहा है। इस बीच देश की प्रथम महिला सविता कोविंद (First Lady Savita Kovind) की सिलाई मशीन के ज़रिए मास्क (Mask) सिलते हुए तस्वीर सामने आई है। उनके द्वारा बनाए गए मास्क दिल्ली के विभिन्न शेल्टर होम्स में बांटे जाएंगे।
Leading by example @rashtrapatibhvn 🙏 https://t.co/CsLcXTfrNB
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 23, 2020
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तस्वीर पर कहा, ‘उदाहरण पेश करती हुईं देश की प्रथम महिला।’ बता दें कि सविता कोविंद ने बुधवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के हिस्से के रूप में अपना अंशदान दिया और राष्ट्रपति एस्टेट के शक्ति हाट में मास्क की सिलाई कर संदेश दिया कि इस संकट के घड़ी में एक-दूसरे का साथ देकर ही कोरोना को हराया जा सकता है।
My salutations to the First Lady Smt. Savita Kovind for standing shoulder to shoulder with the nation in this hour of crisis. This will inspire many to come forward and further contribute for a healthy India. 🙏#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/DzvzMxKN7L
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) April 23, 2020
गौरतलब है कि कोरोनो से बचाव में मॉस्क (Mask) काफी अहम भूमिका निभा रहा है कुछ राज्यों में तो मॉस्क ना पहनने पर जुर्माने का भी प्रावधान है ऐसे में मॉस्क की भूमिका खासी अहम है और लोग इसे पहन भी रहे हैं। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार जा चुकी है, वहीं मरने वालों की संख्या भी 681 पहुंच चुकी है।