-
Advertisement
इलेक्ट्रिसिटी मीटर के पास फिट करें ये डिवाइस, हजारों रुपए की होगी बचत
आजकल ज्यादातर घरों में बिजली उपकरणों का बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में सर्दी हो या गर्मी हर किसी को बिजली के बिल की चिंता सताती रहती है। आज हम आपको बिजली के बिल (Electricity Bill) पर हजारों रुपए बचाने की एक ट्रिक बताएंगे। हालांकि, इसके लिए आपको हीटर व ऐसी को भी कम इस्तेमाल करना होगा।
यह भी पढ़ें:मोबाइल सिग्नल बढ़ाने के लिए बूस्टर का इस्तेमाल अवैध, जाम करेगा जैमर
बता दें कि एक ऐसा डिवाइस है जिसे आप घर के इलेक्ट्रिसिटी मीटर (Electricity Meter) के पास फिट कर सकते हैं और अपने बिजली बिल पर हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं। मार्केट में इस तरह के पांच डिवाइस उपलब्ध हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं वेलवर्ग पावर सेवर (Wellberg Power Saver) न्यू अपडेट्ड इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस की। इस इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस को आप अमेजन से 499 रुपए में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इस डिवाइस को इस्तेमाल करने से बिजली का खर्च कम आता है और तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर वोल्टेज फ्लक्चुएशन से होने वाले नुकसान को भी नहीं होता है।
वहीं, मैक्स पावर सेवर टर्बो (Maxx Power Saver Turbo) इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस एक जबरदस्त प्रोडक्ट है। इसका इस्तेमाल करने से आपके बिजली के बिल में 40 फीसदी की कमी देखी जा सकती है। इस डिवाइस को घर के मेन एमसीबी बॉक्स के पास प्लग-इन करने पर आप खुद बिजली के बिल पर इसका असर देख सकते हैं। अमेजन पर ये डिवाइस सिर्फ 349 रुपए में बेचा जा रहा है।
इसके अलावा हातिमि्स ऑरिजिनल इंटेलिजेंट (HATIMI’S Original Intelligent) इलेक्ट्रिसिटी/पावर/एनर्जी सेवर डिवाइस 90वी-250वी यूनिट को आप अमेजन से सिर्फ 599 रुपए में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को घर के मेन बिजली बोर्ड के बगल में प्लग करने से बिजली का बिल कम आएगा। वहीं, एमडी प्रोइल्केट्रा एमडीपी08 (MD Proelectra (MDP08)) इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कम या ज्यादा वोल्टेज से होने वाले नुकसान से बचाता है। इस डिवाइस को कमर्शियल में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिवाइस को आप अमेजन से 799 रुपए में खरीद सकते हैं।
वहीं, एरोलाइट इलेक्ट्रिक सोल्यूशन (Aerolite Electrical Solution) इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस अमेजन पर 989 रुपए में बेचा जा रहा है। इस डिवाइस से करंट और वोल्टेज को नियमित और बैलेंस करने के लिए किसी भी बोर्ड में प्लग-इन किया जा सकता है। इस डिवाइस की मदद से बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की लाइफ बढ़ती है।