-
Advertisement
यमुना नदी में फैंका जा रहा था कचरा, वन विभाग ने नगर परिषद पर की कार्रवाई
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला में यमुना नदी (Yamuna River) में कचरे को फैंकने के मामले में वन विभाग (Forest department) की टीम ने नगर परिषद पांवटा साहिब के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। इस बीच ना केवल वन विभाग की टीम ने नगर परिषद के 3 वाहनों सहित निजी होटल के एक अन्य वाहन को जब्त किया, तो वहीं 44 हजार रुपये का जुर्माना (Fined) भी लगाया है। पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि काफी समय से नगर परिषद को कूड़ा संयंत्र का संचालन शुरू करने का भी आग्रह किया गया है, ताकि इस प्रकार के मामलों में कमी लाई जा सके। मगर नगर परिषद ने इस बारे कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने बताया कि नगर परिषद (Nagar Parishad) के 3 वाहनों सहित निजी होटल के एक अन्य वाहन पर कार्रवाई की गई है। नगर परिषद पर 36 हजार जुर्माना लगाया गया। जबकि शेष जुर्माना निजी होटल पर किया गया है।
वन विभाग ने अवैध खनन पर की कार्रवाई, 2 ट्रैक्टरों पर 35 हजार का जुर्माना
उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta sahib)में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है। कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट क्षेत्रों में अचानक छापामारी की। वन विभाग को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी कि फारेस्ट रेंज के टोका क्षेत्र में खाले में अवैध रूप से खनन किया जा जा रहा है। इस पर वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट में अवैध खनन करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा। दोनों ट्रैक्टरों को वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया, जहां पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों पर 35000 रुपये का जुर्माना लगाया। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page