-
Advertisement

बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोलियां, पीएसओ गंभीर , एम्स रेफर
Bumber Thakur : बिलासपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पार्टी के महासचिव बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ है। होली के अवसर पर बंबर ठाकुर पर अज्ञात लोगों ने गोली चला दी। बिलासपुर में जब वह अपने आवास पर होली खेल रहे थे, उस समय वहां पर कुछ अज्ञात लोग आए और उन पर गोलियां चला दी। घटना में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ( PSO) के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं। घटना के बाद पीएसओ को सीधे अस्पताल पहुंचाया गया, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीएसओ को बिलासपुर अस्पताल (Bilaspur Hospital) से एम्स कोठीपुरा रेफर किया गया है।
बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने वालों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश- गोलीकांड मामले में बोले सीएम सुक्खू@priyankagandhi @vidit_congress @rajanipatil_in @himachalpolice @ChetanAICC @SukhuSukhvinder @virbhadrasingh @Jairam_Ramesh @CMOFFICEHP pic.twitter.com/IEnmrZk6wY
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) March 14, 2025
बंबर ठाकुर को एक और पीएसओ को 3 गोलियां लगीं
बंबर ठाकुर को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। डीसी आबिद हुसैन सादिक जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बंबर ठाकुर को एक और पीएसओ को 3 गोलियां लगीं हैं। इससे दोनों का काफी खून बहा। बंबर ठाकुर को IGMC शिमला रेफर किया गया है।ये घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। जिसमें 4 आरोपी कैद हुए हैं। एक आरोपी गोली मारता दिख रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है।
गोलियां चलाने वालों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी होगी
बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने कहा कि बंबर ठाकुर के थाई में गोली लगी है, जबकि पीएसओ के पांव, पीठ और थाई में लगी है। गोली लगी या छर्रे लगे ये डॉक्टरों की रिपोर्ट से क्लियर होगा। उन्होंने बताया कि गोलियां चलाने वालों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी होगी।
सुभाष