-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/pakistani.jpg)
Pakistan का यह पूर्व क्रिकेटर भी आया Coronavirus की चपेट में
कोरोना संक्रमण से इस समय पूरी दुनिया लड़ रही है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ( Pakistan) का एक पूर्व क्रिकेटर तौफीक उमर कोरोना पॉजिटिव( Corona positive) पाए गए हैं। तौफीक का कहना है कि कल रात थोड़ा बीमार महसूस करने के बाद मैंने खुद का टेस्ट करवाया और नतीजा पॉजिटिव आया। मेरे लक्षण बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। मैंने अपने आप को घर पर अलग कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वे सभी से अपील करता करते है कि मेरे तेजी से स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। जाहिर है कोरोना वायरस के लक्षणों का अनुभव करने के बाद उमर ने शनिवार को खुद का टेस्ट करवाने का फैसला किया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह घर पर क्वारंटाइन में रह रहे हैं। इससे पहले 50 साल के जफर सरफराज का पिछलमहीने ही इस वायरस से निधन हो गया था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तौफीक उमर ने अपने टेस्ट करियर में पाकिस्तान के लिए 44 मैच खेले जिनकी 83 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2963 रन बनाए। टेस्ट में तौफीक उमर के नाम 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में तौफीक का बेस्ट स्कोर 236 रन रहा। इसके अलावा तौफीक उमर ने पाकिस्तान के लिए 22 वनडे मैच खेले जिनकी सभी पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 504 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में तौफीक के नाम 3 अर्धशतक हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन नाबाद रहा। वह पाकिस्तान के लिए कभी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले। तौफीक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला था।