-
Advertisement
नादौन में एक जैसे नाम का फायदा उठाकर हड़प ली जमीन, SDM से शिकायत
नादौन। उपमंडल नादौन (Nadaun) में एक जैसे दो नाम होने का लाभ उठाते हुए एक भूमिहीन गरीब को सरकार द्वारा अलॉट की गई भूमि की किसी के नाम की बेनामी वसीयत बनाकर दूसरे व्यक्ति ने इसे खरीद कर अपने बेटों के नाम कर दिया। जिससे भूमि का असली हकदार अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से पीड़ित ब्रम्ह दास पुत्र गोपाला राम बटराण तो दूसरा कांगू गांव का रहने वाला है। पीड़ित ब्रम्ह दास के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि उनका परिवार 1970 से बटराण गांव में सरकारी भूमि (Govt land) पर रह रहा है। परिवार के आग्रह पर पंचायत ने 2010 में प्रस्ताव भेजकर इस भूमिहीन परिवार को भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की। जिसके चलते सरकार ने पीड़ित परिवार को कुछ भूमि अलाट कर दी।
यह भी पढ़ें: MLA की बहन के घर से 57 तोले सोना ले उड़े चोर, देहरा से चोरी कार Una में बरामद
लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी (Fraud) करते हुए कुछ लोगों की मिलीभगत से उस सरकारी भूमि पर दस्तावेजों में उनका कब्जा दर्शाया गया है, लेकिन मालिक नहीं बताया गया। यह भूमि करीब एक कनाल है। वहीं इसके विपरीत इसकी आड़ में किसी अन्य व्यक्ति के नाम बेनामी वसीयत बनाकर इसे कांगू गांव के एक व्यक्ति के नाम दे दिया गया और उसने अलॉटमेंट में मिली भूमि को तुरंत अपने दो बेटों के नाम भी करवा कर कुछ भूमि का इंतकाल 2014 में ही करवा लिया। विपिन कुमार का कहना है कि अब आरोपी पक्ष बाकी बची भूमि को भी अपने नाम करवाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इंतकाल में चढ़ाई गई भूमि के कुछ भाग पर ब्यौरा ब्रम्ह दास पुत्र खजाना राम का दर्ज है, जबकि जो फाइल विभिन्न कार्यालयों में गत छह वर्षों से घूम रही हैए उसमें अलॉटमेंट ब्रम्ह दास पुत्र गोपाला राम की दर्शाई गई है। पीड़ित परिवार ने अब एसडीएम नादौन को शिकायत पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा उन्हें उनका हक दिलाया जाए। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group