-
Advertisement
हिमाचल के 76 स्वास्थ्य खंडों में 22 अप्रैल तक लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, होगा फ्री इलाज
शिमला। हिमाचल में आज से 22 अप्रैल तक चलने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों (Free Health Camps) का आगाज हो गया है। यह स्वास्थ्य शिविर आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) हिमाचल प्रदेश के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत 18 से 22 अप्रैल तक प्रदेश के सभी 76 स्वास्थ्य खंडों (76 Health Blocks) में स्वास्थ्य मेले के रूप में निःशुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सक (Specialist Doctor) व अन्य चिकित्सक अपनी विशिष्ठ सेवाएं घर-द्वार पर दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुल गए रोजगार के द्वार, 415 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू…
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इन आयोजित किये जाने वाले शिविरों में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवाईयां, टेली कंसल्टेशन, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोतियाबिंद की जांच, एबीएचए (स्वास्थ्य आईडी), आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री हिम केयर कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज यानी सोमवार को प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के 6 स्वास्थ्य खंडों में इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने इन शिविरों में विशेषज्ञ सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाया और इन शिविरों के आयोजन पर वे उत्साहित दिखे। प्रवक्ता ने बताया कि वे विशिष्ठ सेवाएं जिनके लिए लोगों को किसी बड़े अस्पताल (Hospital) में उपचार (Treatment) के लिए घर से दूर जाना पड़ता था, वही सेवाएं लोगों को घर-द्वार पर निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
कब कहां लगेंगे शिविर जानने को यहां करें क्लिक…Free Health Camp
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group