-
Advertisement
रक्षाबंधन पर महिलाओं को HRTC में मुफ्त यात्रा सुविधा,नोडल अधिकारियों के नंबर जारी
धर्मशाला। रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त को सभी महिलाओं को (HRTC) एचआरटीसी की साधारण बसों में सूर्योदय से सूर्यास्त तक मुफ्त यात्रा सुविधा (Free travel facility for all women) दी जाएगी। एचआरटीसी के धर्मशाला के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन महिलाओं को किसी तरह की असुविधा ना हो,उसके लिए धर्मशाला मंडल के अधीन सभी बस अडृडो पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला यात्री को यात्रा के दौरान कोई भी कठिनाई हो तो वह संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकती हैं।