-
Advertisement
![Gagret head constable went to Chamba for PM Modi's rally died of heart attack](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/dead-body-3.jpg)
पीएम मोदी की रैली के लिए चंबा गए गगरेट के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से गई जान
ऊना। पीएम नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर ड्यूटी में तैनात एक हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। हेड कांस्टेबल सुरजीत कुमार( 46) पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी कुनेरन थाना अंब के रहने वाले थे और गगरेट पुलिस थाना में तैनात थे। सुरजीत कुमार थाना गगरेट से चंबा के लिए रवाना हुए थे। यहां पहुंचने के बाद वह पुलिस कर्मचारियों के साथ होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर चंबा में ठहरे थे।
यह भी पढ़ें- किन्नौर में हुआ दर्दनाक हादसा, कांगड़ा के दो युवकों की गई जान, दो घायल
गत देर रात सुरजीत कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ी। इसके बाद सुरजीत कुमार को मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया। लेकिन, मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सुरजीत की मौत हो गई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने एचएचसी सुरजीत कुमार की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हृदयाघात के कारण सुरजीत कुमार की मौत हुई है।