-
Advertisement
#Una: गगरेट में दिन के उजाले में शराब की तस्करी, देसी शराब की 200 पेटी सहित एक Arrest
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पुलिस ने 200 पेटी देसी शराब (liquor) की पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह शराब की तस्करी दिन के उजाले में की जा रही थी। गुरुवार को गगरेट पुलिस ने एक पिकअप में छिपाकर ले जाई जा रही देसी शराब की 200 पेटी पकड़ी हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) भी किया है। जिला ऊना शराब तस्करी के लिए शुरू से ही कुख्यात रहा है, लेकिन अभी भी शराब माफिया में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को ऊना की ओर से एक गाड़ी दिन दिहाड़े ही शराब की 200 पेटी लेकर गगरेट (Gagret) की ओर निकल पड़ी जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना के आधार पर एएसआई सत्तार मोहम्मद अपनी टीम के साथ जो इलाके की गश्त पर थे वह सतर्क हो गए।
ये भी पढे़ं – Hamirpur: जंगल में अवैध खैर कटान मामले में डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड Charge Sheet
बड़ोह गांव के समीप उन्हें एक जीप आती दिखाई दी। उन्होंने जीप को रोककर जब जीप चालक से जीप में लोड माल के प्रति जानकारी हासिल करनी चाही तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जब जीप की तलाशी ली गई तो उसमें 200 पेटी देसी शराब संतरा की बरामद हुई। पुलिस ने जीप सहित शराब की खेप को कब्जे में लेकर जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया। शराब की खेप कहां से उठाई गई और कहां पहुंचाई जानी थी इसका भी अभी पता नहीं चल पाया है। बहरहाल, जीप चालक जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उधरए एसएचओ हरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाई जा रहे शराब के 200 पेटी के साथ जीप जब्त की है जबकि चालक को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।