-
Advertisement
पंजाब की गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों के बीच खूनी भिड़ंत- 2 की मौत
पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran, Punjab) स्थित गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार (Gang War in Goindwal Sahib Jail) के दौरान दो की मौत (Two killed) हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। हिंसक झडप में मरने वालों में मनदीप सिंह तूफान (Mandeep Singh Toofan) और मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) शामिल हैं। जबकि, बठिंडा निवासी तीसरा गैंगस्टर केशव (Keshav) गंभीर रूप से जख्मी है, उसे अमृतसर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया है। तीनों के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया गया। तरनतारन के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ जगजीत सिंह ने कहा कि जेल से लाए गए तीनों जख्मियों में दो की मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है।
हवालातियों के साथ मामूली बात को लेकर हो गई थी झड़प
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान की जेल में हवालातियों के साथ मामूली बात को लेकर झड़प हो गई थी। इसके बाद उसे हवालातियों ने मार-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि तीन से चार हवालाती इस झड़प में घायल हुए हैं। गैंगस्टर मंदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य है।
यह भी पढ़े:खालिस्तान समर्थक अमृतलाल बोला, मैं भारतीय नहीं-जांच में जुटी एजेंसियां
तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शार्प शूटर था
राई निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मनदीप तूफान को गैंगस्टर मणि रइया (Gangster Mani Riiya) के साथ पकड़ा था। तूफान को तरनतारन के थाना वैरोवाल के एक गांव से पकड़ा गया था। गैंगस्टर मनदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग(Bhagwanpuria Gang) का शार्प शूटर (Sharp Shooter) था। जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ के बाद मूसेवाला हत्याकांड में इसका नाम सामने आया था। डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि बठिंडा निवासी केशव और बादलादा निवासी मनमोहन सिंह मोहना को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान गैंगस्टर मनमोहन की भी मौत हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…