-
Advertisement
हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा: आठवीं से MBA तक के लिए निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
शिमला। प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खुल गया है। प्रदेश में बैचलर डिग्री धारी, एमबीए से लेकर मैट्रिक पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर नौकरी है। ये सरकारी नौकरियां लेबर वेलफेयर ऑफिसर से लेकर ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार, पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन आदि पदों की हैं। इन सभी पदों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी हुए हैं। वहीं, आवेदन की अंतिम तिथियां भी अलग अलग है।
लेबर वेलफेयर ऑफिसर भर्ती
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेबर वेलफेयर ऑफिसर पद के लिए भर्ती निकाली है। HPPSC के अनुसार लेबर वेलफेयर ऑफिसर की कुल 12 वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2021 है। इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, इस पद के लिए स्नातक में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। साथ ही ह्यूमन रिसोर्स या फाइनेंस में एमबीए की डिग्री भी जरूरी है। अभ्यर्थी एमबीए में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। हालांकि एमए सामाजिक विज्ञान की डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
आठवीं से जमा दो तक के लिए निकली भर्ती
शिमला के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने ड्राइवर, क्लास-III, चपरासी और बस्ता बर्डरर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर कुल 31 वैकेंसी है। नोटिस के अनुसार यह भर्ती डेली वेज के आधार पर होगी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2021 है। इसके लिए अभ्यर्थी दिए गए इस लिंक http://hpshimla.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए योग्यता आठवीं, 10वीं और 12वीं पास मांगी गई है।
चौकीदार भर्ती के लिए आठवीं पास
हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव मार्केटिंग एवं कंज्यूमर्स फेडरेशन लिमिटेड ने चपरासी कम चौकीदार के 8 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है। जबकि अभ्यर्थी की उम्र 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। इसके लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन फॉर्म फेडरेशन की वेबसाइट www.himfed.com पर मिल जाएगा। आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- मैनेजिंग डायरेक्टर, हिमफेड, विक्ट्री टनल शिमला-3 के नजदीक। इसके लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है।