-
Advertisement
अंडर-16 इंडिया फुटबाल कैंप से लौटे आर्यन का जोरदार स्वागत
मंडी। भारत की अंडर-16 फुटबॉल कैंप (India Under 16 Football Camp) में भाग लेकर लौटे आर्यन ठाकुर का रविवार को जोरदार स्वागत हुआ। सुंदरनगर निवासी आर्यन ठाकुर अंडर-16 फुटबाल कैंप में भाग लेकर लौटे हैं। राईजिंग स्टार फुटबाल अकादमी मंडी (Mandi) ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आर्यन का अगर भारत की अंडर-16 टीम में चयन हो जाता है तो वे देश के लिए खेलने वाले हिमाचल के पहले खिलाड़ी होंगे।
कैंप 25 से 30 जुलाई तक श्रीनगर में आयोजित किया गया था। इस कैंप में भाग लेने वाले आर्यन (Aryan Thakur) मंडी जिले के पहले खिलाड़ी हैं। आर्यन ने बताया कि कैंप के दौरान उसे काफी कुछ सीखने को मिला और उसने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है। आर्यन के पिता राजेश ठाकुर ने बताया कि उनके बेटे में फुटबाल को लेकर एक अलग की क्रेज है। मात्र 4 वर्ष की उम्र से आर्यन फुटबाल की तरफ आकर्षित हुआ और तब से लेकर आज तक फुटबाल (Football) के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है।
छुट्टी के दिन अकादमी में जरूर आते हैं आर्यन
राईजिंग स्टार फुटबाल अकादमी (Rising Star Football Academy Mandi) मंडी के कोच हरीश ने बताया कि आर्यन उनकी अकादमी में कोचिंग लेने के लिए सुंदरनगर से मंडी आता है। छुट्टी के दिन दिन आर्यन यहां जरूर आता है। हालांकि सुंदरनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों से और बच्चे भी आते हैं, लेकिन आर्यन ने कभी भी छुट्टी वाले दिन आना मिस नहीं किया। यह आर्यन की फुटबाल के प्रति समर्पण है जो उसे इस क्षेत्र में आगे ले जा रही है।
यह भी पढ़े:67 वीं हिमाचल प्रदेश सीनियर और जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप आरम्भ