-
Advertisement
Gujarat: राज्यसभा चुनाव से पहले Congress के एक और विधायक ने दिया इस्तीफ़ा; बदल गया चुनावी गणित
अहमदाबाद। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) से ठीक पहले गुजरात (Gujarat) में कांग्रेस की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। शुक्रवार को एक और कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा (Brijesh Merja) ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कर्जन से कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और कपराडा से जीतू चौधरी ने गुरूवार को इस्तीफा दे दिया था। अब तक कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए अब तक इसके 8 विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: March 2021 तक शुरू नहीं होगी कोई नई Scheme, मोदी सरकार का फैसला
कांग्रेस के लिए दो सीटें भी मुश्किल, 3 पर जीत रही बीजेपी
इससे पहले राज्यसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस (Congress) के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। गढ्डा से प्रवीण मारू, लिंबडी से सोमा पटेल, अबडासा से प्रद्युम्न सिंह जडेजा, धारी से जेवी काकड़िया और डांग से मंगल गावित ने अपना इस्तीफा दिया था। कांग्रेस विधायकों की तरफ से लगातार दिए जा रहे इस्तीफों ने सूबे का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल दिया है। अब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए दो सीटें निकालना भी मुश्किल है जबकि बीजेपी (BJP) तीन पर जीतती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: India में हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा Corona – पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार नए मामले, पांच हजार हुए ठीक
यहां जानें समीकरण के पीछे का असल आंकड़ा
182 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के पास 103 विधायक और विपक्षी कांग्रेस के पास अब 61 विधायक हैं। हाल ही में राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन और कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने जहां अभय भारद्वाज, रामलीला बाड़ा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी के नाम घोषित किए हैं। गोहिल का राज्यसभा के लिए निर्वाचित होना निश्चित है, लेकिन लगातार टूटते विधायकों के बीच भरत सिंह सोलंकी को कोई चमत्कार ही राज्य सभा की चौखट के पार पहुंचा सकता है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 19 जून को देश भर में 24 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होगा।