-
Advertisement
रामस्वरूप के जाते ही “गुलाब” की सक्रियता, दोहराई मांग- मौत के कारणों की हो जांच
लक्की शर्मा/ लडभड़ोल। मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद रहे दिवंगत रामस्वरूप शर्मा (Ramswaroop Sharma) की मौत को अभी दो दिन भी नहीं बीते कि (Gulab Singh Thakur) गुलाब सिंह ठाकुर की सक्रियता दिखने लगी है। अराज उन्होंने लडभड़ोल क्षेत्र के दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रामस्वरूप शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया व शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रामस्वरूप शर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
यह भी पढ़ें: विपक्ष के विरोध के बीच लोकतंत्र प्रहरी सम्मान विधेयक 2021 विधानसभा में पारित
ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा को मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने दो बार भारी मतों से जीता कर अपना सांसद चुना व उनके इस तरह से संदिग्ध परिस्थितियों में चले जाना बहुत दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को जो क्षति उनके आकस्मिक निधन से हुई है वह कभी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने रामस्वरूप शर्मा की मौत के कारणों की फिर से जांच (Investigation into cause of Death) करवाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्हें जनहित का बताया। गुलाब सिंह ठाकुर का यकायक राजनीतिक तौर पर सक्रिय होना, अपने आप ही दिखने लगा है। गुलाब सिंह ठाकुर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के समधि व अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के ससुर हैं। ऐसे में राजनीतिक तौर पर उनकी मंडी संसदीय सीट (Mandi parliamentary constituency) पर दावेदारी की इच्छा को नकारा नहीं जा सकता। गुलाब सिंह धूमल के नेतत्व वाली बीजेपी सरकारों के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रहे, दूसरी मर्तबा उन्हें भारी भरकम पीडब्ल्यूडी विभाग का मंत्री बनाया गया था।