-
Advertisement
Harsh Mahajan | Rajya Sabha | BJP Candidate |
शिमला। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हर्ष महाजन अब भगवा पार्टी के हिमाचल से राज्यसभा कैंडिडेट होंगे। हर्ष महाजन ने कुछ देर पहले हिमाचल से राज्यसभा के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। सुबह 10 बजे वह विधानसभा पहुंचे। यहां पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ बैठक की। इसके बाद 11:30 बजे उन्होंने विधानसभा सचिव, जो राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सहित बीजेपी के अन्य विधायक मौजूद रहे। ये वही हर्ष महाजन हैं, जो कभी वीरभद्र सिंह के सबसे बडे सिपहसालार हुआ करते थे। लेकिन वक्त के साथ वह बीजेपी की तरफ मुड़े तो पार्टी ने उन्हें हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप का सदस्य भी बना दिया।