-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस में हलचल के बीच बड़ी नियुक्ति, हर्षवर्धन चौहान को सौंपा यह जिम्मा
शिमला। होर्डिंग प्रकरण के बाद हिमाचल में छिड़ी वर्चस्व की जंग के बीच हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) में बड़ी नियुक्ति हुई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (State Congress President Kuldeep Rathore) ने विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan) को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से प्रभावी मानी गई है।
यह भी पढ़ें: Virbhadra को लेकर पांच नेताओं का बड़ा ऐलान, डैमेज कंट्रोल को उतरे बाली
बता दें कि पूर्व पीएम राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर कोरोना महामारी (Corona epidemic) से लोगों की रक्षा व सहायतार्थ अभियान कांग्रेस ने शुरू किया था। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों ब्लॉकों व सभी पंचायतों में कोविड सुरक्षा किट वितरित करने के लिए भेजी थी। इसी से संबंधित होर्डिंग प्रदेशभर में लगाए गए थे। इन होर्डिंग ( Hoarding) में एक तरफ पूर्व पीएम राजीव गांधी का बड़ा फोटो व दूसरी तरफ पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (Former Transport Minister GS Bali) का भी बड़ा फोटो था। होर्डिंग के ऊपरी सिरे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजीव शुक्ला, कुलदीप राठौर व मुकेश अग्निहोत्री नजर आ रहे थे, जबकि नीचे की तरफ हर जिला में उस जिला के पार्टी अध्यक्ष का फोटो लगाया गया था। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का फोटो होर्डिंग में नहीं था। शिमला, कांगड़ा और मंडी में होर्डिंग फाड़ने के मामले सामने आए।
इस प्रकरण के दो हफ्ते बाद वीरभद्र सिंह समर्थक खेमा एकाएक सक्रिय हो गया। पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri), विधायक आशा कुमारी और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ऊना और मैहतपुर के बीच किसी होटल में मिले। इसके बाद शिमला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के आवास पर पांच दिग्गजों की गुफ्तगू हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Former Minister Kaul Singh Thakur), पूर्व मंत्री आशा कुमारी, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और विधायक विक्रमादित्य सिंह शामिल थे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के आवास पर मुलाकात के बाद पांचों नेताओं ने शिमला में प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में पहुंचे नेताओं ने दो टूक ऐलान कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे और वीरभद्र सिंह ही उनके नेता हैं। उक्त नेताओं ने 23 जून को वीरभद्र सिंह का जन्मदिन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस नेताओं ने जयराम सरकार को घेरा, भ्रष्टाचार के आरोपों की लगाई झड़ी
इसके बाद सोलन से कांग्रेस नेता रमेश चौहान के घर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक रेणुका जी क्षेत्र विनय कुमार, पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर, पूर्व विधायक नाहन कुंवर अजय बहादुर सिंह, पूर्व विधायक पांवटा साहिब किरनेश जंग व महासचिव पीसीसी महेश्वर सिंह चौहान शामिल रहे। इस मुलाकात में सिरमौर से कांग्रेस के मौजूद और पूर्व विधायक तो मौजूद थे, लेकिन शिलाई से कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान गायब थे। अब हर्षवर्धन चौहान को बड़ा दायित्व सौंपते हुए उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया है