-
Advertisement
हिमाचल: शिमला में हरियाणा के पर्यटकों ने सरेआम चलाई गोलियां, दो गिरफ्तार
कुमारसैन। हिमाचल में एक बार फिर बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों (Tourist) ने यहां की शांति भंग करते हुए हवाई फायर (Fire) किए हैं। मामला राजधानी शिमला (Shimla) के अंतर्गत पर्यटन नगरी नारकंडा के प्रसिद्ध हाटू माता मंदिर के पास हुआ है। पर्यटकों द्वारा इस तरह से खुलेआम फायरिंग करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरियाणा के 2 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है।
हाटू माता मंदिर कमेटी के प्रधान कंवर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्गाष्टमी के अवसर पर दोपहर करीब 3 बजे मंदिर के मुख्य गेट के साथ लगती पहाड़ी पर से गोलियों के चलने की आवाज आई, जिसके बाद मंदिर (Temple) के पुजारी ललित शर्मा ने देखा कि कुछ पर्यटक हाथों में पिस्टल और बंदूक लहरा कर हवा में फायरिंग कर रहे हैं। जब उनको रोका गया तो वे पुजारी से उलझ पड़े और धक्का-मुक्की करने लगे। पुजारी ने मंदिर से अन्य लोगों को व मंदिर कमेटी के लोगों को बुलाया तथा पर्यटकों को फायरिंग करने से रोका।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: महिला की कमरे में मिली लाश, गले में हैं रस्सी के निशान; फोरेंसिंक टीम कर रही जांच
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पर्यटक भागने की फिराक में थे लेकिन उनके वाहनों के आगे पीछे अन्य वाहन लगा देने से वह भाग नहीं सके। जिसके चलते पुलिस थाना कुमारसैन में मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस थाना से एसएचओ मोहन जोशी व नारकंडा पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और 8 पर्यटकों को मंदिर कमेटी की शिकायत पर पूछताछ के लिए कुमारसैन थाना लाया गया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले पर्यटकों को मंदिर कमेटी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुलदीप (37) पुत्र करण सिंह, गांव गोथरा तहसील लोहारू जिला भिवानी हरियाणा और अभिषेक (27) पुत्र राजेश गांव आसलवास दुबिया तहसील व जिला भिवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 12 बोर की बंदूक बरामद की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group