-
Advertisement
health center Sainj crate wall
/
HP-1
/
Oct 30 20231 year ago
तीन माह पहले भारी बरसात के कारण स्वास्थ्य केंद्र सैंज के पास जमीन कटाव हुआ। जोकि एनएचपीसी.3 के डैम का पानी छोड़ने के कारण हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र के साथ क्रेट वाल लगाई जाए। अन्यथा ये बिल्डिंग किसी भी वक्त गिर सकती है। इस बाबत ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द क्रेट वाल लगाने के लिए बजट मुहैया करवाया जाए।
Tags