-
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री ने बताए प्रदेश में #Corona के बढ़ते कदमों को रोकने के तीन तरीके, आप भी जाने
मंडी। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते हुए कदमों को रोकने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत आवश्यक है। साथ ही तीन बचाव के तरीकों को अपनाने से इस वायरस (Virus) को रोका जा सकता है। लोग मास्क का प्रयोग करें, समाजिक दूरी को बनाए रखें व साथ ही हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से लगातार धोते रहें। यह अपील मंगलवार को मंडी में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जनता से की है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है जिसके चलते इस बीमारी से छुटकारा पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अब प्रदेश अनलॉक (Unlock) की तरफ बढ़ा है तो प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जनता से अपील की है कि वे आने वाले कुछ समय तक कोरोना से बचाव के तरीकों का नियमित पालन सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन हुए वन मंत्री राकेश पठानिया: Covid-19 संक्रमित के संपर्क में आए थे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है इसके साथ ही अगर लोग जागरूक होकर मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी को बनाए रखें व हाथों को साबुन या सैनेटाइजर से धोते रहें तो निश्चित तौर पर प्रदेश में कोरोना का ग्रॉफ कम हो सकता है। इसके साथ ही एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल्द ही मंडी के जोनल अस्पताल में स्थाई तौर पर रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ती कर दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने मंडी में मंगलवार को मंडी में जिला के आला अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के साथ बैठक की व जिला में कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रयासों का स्थिति का जायजा भी लिया।