-
Advertisement
ऊना में यह किसका डर, घरों में दुबके लोग, परिजनों को सता रही बच्चों की चिंता
Heat Wave Effect : ऊना। जिला ऊना (Una) के बाजारों से रौनक गायब है। यहां हीट वेव से इतना बुरा हाल है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर वर्ग भीषण गर्मी (Heat Wave in Una) से परेशान हो रहा है। गर्मी का यह क्रम कोई दोपहर से शुरू नहीं होता है। सुबह छह बजे से ही सूर्य देव अपने प्रचंड रूप में दिखाई देते हैं और गर्मी से लोगों को सुर्ज छिपने के बाद भी राहत नहीं मिल पाती है। वहीं गर्मी ने इस बार जिला में अपने अब तक के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बच्चों की सेहत पर बुरा असर
जिला ऊना में पूर्वानुमान के मुताबिक चल रही भीषण हीट वेव (Heat Wave) जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करती जा रही है। हालत यह है कि लोगों को घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दुबक कर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी (Extreme Heat) के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों की सेहत पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। दूसरी तरफ कारोबारियों का यह कहना है कि प्रचंड धूप के कारण सुबह से लेकर शाम तक कारोबार (Business) पूरी तरह ठप्प रहता है लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं। भयंकर गर्मी के चलते सड़कों और बाजारों से रौनक पूरी तरह से गायब हो चुकी है। वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने आमजन से पर्यावरण को सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया है ताकि मौसम की मार से बचा जा सके।
उधर, मौसम विभाग के विशेषज्ञ (Meteorological Department experts) विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि जिला में चल रही हीट वेव अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बनी रहेगी। निकट भविष्य में बारिश होने की अभी कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है।
-सुनैना जसवाल