-
Advertisement

BJP का विधानसभा का घेराव, कानून व्यवस्था,चिट्टा व खनन माफिया को संरक्षण का आरोप
Himachal BJP : हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) आज प्रदेश विधानसभा (Vidhansabha) का घेराव करेगी। बीजेपी का ये प्रदर्शन (Protest) विधानसभा के बाहर होना है। बीजेपी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था चिट्टा, खनन माफिया आदि को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इन्हीं सब मसलों को लेकर बीजेपी ये प्रदर्शन कर रही है।
गोलीबारी व चिटृटे के बहुत सारे मामले सामने आए
इन दिनों हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है। इसी दौरान बीजेपी हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को घेरना चाहती है। बीते दिनों में प्रदेश में गोलीबारी जैसी घटना व चिटृटे के बहुत सारे मामले सामने आए हैं। इस वक्त शिमला (Shimla) में बीजेपी कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे हुए हैं।
-राहुल कुमार