-
Advertisement
हिमाचल: 2012 पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, मिला पढ़ाई पूरी करने का सुनहरा मौका
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला एन 2012 पाठ्यक्रम के छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका देगा। इस विशेष अवसर का लाभ केवल 4 विषयों में बोर्ड द्वारा री-अपीयर घोषित किए गए छात्र-छात्रा ही उठा सकेंगे। जबकि 4 विषयों से अधिक में फेल छात्र इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: इस दिन से शुरू हो रही टेट परीक्षाएं, एडमिट कार्ड में है गलती तो करवा लें ठीक
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of Technical Education Dharamshala) के सचिव राज कुमार शर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पाठ्यक्रम एन 2012 के उन छात्र-छात्राओं को ये विशेष अवसर प्रदान किया है जो अपने सभी पेपर निर्धारित अवधि में पास नहीं कर पाए थे। उन्होंने बताया कि यह विशेष अवसर परीक्षा सत्र दिसंबर 2021 के लिए मान्य होगा। उन्होंने कहा कि इसमें पाठ्यक्रम एन 2012 के केवल 4 विषयों तक री-अपीयर छात्र-छात्राएं ही पात्र हैं। 4 से अधिक विषयों में फेल छात्र-छात्राएं इसके लिए योग्य नहीं हैं।
सचिव आरके शर्मा ने कहा कि सरकारी बहु तकनीकी संस्थानों के छात्रों को अपने परीक्षा फॉर्म प्रधानाचार्य के माध्यम से निर्धारित समय एवं शुल्क समेत बोर्ड कार्यालय को भेजने होंगे। वहीं, जिन छात्र-छात्राओं के निजी शिक्षण बहु तकनीकी संस्थान बंद हो चुके हैं वे अपने फार्म निर्धारित समय और शुल्क सहित सीधे बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page