-
Advertisement
आपदा के कारण हुई आउटसोर्स कर्मचारियों के नीति बनाने में देरी: शांडिल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के कारण आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Workers) को लेकर नीति बनाने में देरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि बहुत से आउटसोर्स कर्मचारी उनके साथ मिल रहे हैं और अपनी आर्थिक समस्या को सामने रख रहे हैं। सरकार को उनकी समस्या का पूरा ध्यान है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Himachal Health Department) में अधिकारियों के खाली पड़े पदों को भरने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। स्पेशलिस्ट डॉक्टर को फील्ड में इसलिए तैनात किया जा रहा है, ताकि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में मरीज का आंकड़ा कम हो सके। लोगों को घर के नजदीक बेहतर सुविधा मिल सके। जिन भी लैब में उपकरणों की कमी है, उन्हें पूरा किया जाएगा। आपदा प्रभावित परिवारों को सहायता राशि को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभागों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सीएम खुद फील्ड स्तर पर पहुंचकर प्रभावित लोगों कि समस्याओं को सुन रहे हैं, उनका हल किया जा रहा है।