-
Advertisement
Big Breaking : प्रभावितों को अगले 3 महीने राशन-गैस सिलेंडर फ्री और किराये के लिए 5000 आज से ही
CM Sukhu Assurance Affected People : शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने प्रदेश के आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत देते हुए तीन महीने तक फ्री राशन और फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि जहां भी प्रभावितों को कमरा मिले आज से उनको किराये के 5000 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ तुरंत 50 हजार रुपए कपड़े इत्यादि खरीदने केलिए उपलब्ध करवा रहे हैं। परिवार को बसाने के लिए आपदा राहत पैकेज देंगे
सीएम ने एनडीआरएफ दल से राहत व बचाव कार्य की रिपोर्ट ली। साथ ही ग्रीनको हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और अध्यक्ष 7वे राज्य वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल भी सीएम ने साथ रहे।
गौर हो, हिमाचल प्रदेश में बुधवार देर राततेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई। राज्य के पांच अलग-अलग हिस्सों से बादल फटने की घटनाएं सामने आई। इसकी चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ गए। कुल्लू, मंडी और रामपुर में हुई बादल फटने (CloudBurst) की तीन घटनाओं में 49 लोग लापता हैं। इसमें चार लोगों की मौत हुई है। जबकि, कई लोगों ने अपने घर इस आपदा में खो दिए हैं।
गौर हो, सीएम सुक्खू आपदा के बाद से ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं।जहां आपदा से प्रभावित जगहों से वह फीडबैक ले रहे हैं वहीं, खुद भी आज सीएम रामपुर के सनेज में हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे हैं।यहां उन्होंने प्रभावितों से भी बात की है और उनको हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
संजू