-
Advertisement
Himachal | Cricket | Competition |
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अगले माह आयोजित की जाने वाली अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऊना जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जिला स्तरीय क्रिकेट टीम के गठन को अंडर 16 वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए ट्रायल में जिला भर से करीब 60 खिलाड़ियों ने मैदान में पहुंचकर टीम में जगह पाने को पसीना बहाया। 7 अप्रैल से शुरू होने वाली प्रदेश स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणु मैदान, ऊना के इंदिरा गांधी खेल परिसर नादौन के अमतर मैदान और जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला के ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे। रविवार को आयोजित किए गए ट्रायल के बाद करीब 25 संभावित खिलाड़ियों को कैंप में शामिल किया जाएगा जबकि कैंप के समापन के बाद अंतिम टीम का गठन करते हुए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना भी किया जाएगा।