-
Advertisement
हिमाचल क्रिकेट टीम ने कर दिया ऐसा काम, हर तरफ लूट रही वाहवाही
बिलासपुर। हिमाचल क्रिकेट टीम के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। हिमाचल क्रिकेट टीम विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और अपने पूल में टॉप पर है। अब उसका मुकाबला जयपुर में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मैच के विजेता से होगा। आपको बताते चलें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिमाचल की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। हिमाचल क्रिकेट टीम के हैड कोच भी प्रदेश के ही हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की पंचायतों को वीरेंद्र कंवर ने क्या दी सौगात, पढ़ें खबर
बिलासपुर के रहने वाले अनुज पाल दास आजकल अनुभव से हिमाचल क्रिकेट टीम को बुलंदियों तक पहुंचा रहे हैं। यह पूर्व रणजी प्लेयर बीसीसीआई का लेवल 3 कोच है और बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर का रहने वाला है। वह 2008 में देवधर ट्रॉफी में उत्तर भारत की टीम के भी कोच रह चुके हैं। इस टीम में विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, ईशान शर्मा, आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। हिमाचल टीम के हैड कोच अनुज पाल दास ने बताया कि हिमाचल क्रिकेट टीम के टॉप रहने और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का श्रेय पूरी टीम और स्टाफ को जाता है। एचपीसीए निदेशक व कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और एचपीसीए सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि हिमाचल क्रिकेट टीम ने विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट के लिए यह शुभ संकेत हैं। विजय अभियान जारी रहेगा ऐसी आशा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page