-
Advertisement
Himachal | Lok Sabha Elections | Meeting |
आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर ज्यादातर सियासी दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रत्याशियों के चयन कर नाम घोषित नहीं किए गए हैं। फिलहाल कांग्रेस की ओर से गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित सूची जारी हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक इस सूची में कई महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं। हालांकि,पहली सूची में हिमाचल का नाम नहीं होने की बात कही जा रही है। चार सीटों वाले इस राज्य की प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हो चुकी है। लेकिन सियासी उठापटक के चलते अभी यहां कैंडिडेट के नाम की घोषणा नहीं हो पाएगी। हिमाचल को लेकर हाईकमान भी चिंतित है।