-
Advertisement
Himachal | Political | Crisis |
/
HP-1
/
Mar 25 20249 months ago
हिमाचल की सियासत में अब बडा खेला शुरू होगा,बदली परिस्थितियों में मोहरे भी बदले जाएंगे। चूंकि कांग्रेस के छह बागियों के साथ.साथ तीन निर्दलीयों के बीजेपी में शामिल होने से प्रदेश के नौ हलकों में समीकरण बदल गए हैं। बागियों के हलकों में उपचुनाव का ऐलान हो चुका है जबकि निर्दलीय के हलकों में घोषणा अभी बाकी है। बहरहाल, इन हलकों में बीजेपी-कांग्रेस ने बिसात तो बदल दी है अब मोहरे भी बदल जाएंगे।
Tags