-
Advertisement
Corona Update: प्रदेश के 389 सैंपलों में से 227 की रिपोर्ट नेगेटिव, अन्य की रिपोर्ट का इंतजार
शिमला। हिमाचल में पिछले छह दिन से कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) का मामला सामने नहीं आया है। आज हिमाचल में 389 सैंपल जांच को आए थे। इसमें 227 नेगेटिव पाए गए हैं। 162 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। यह जानकारी आज अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में अभी तक 5775 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इसमें 5573 नेगेटिव रहे हैं। 40 ही पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल में अब तक 11144 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है। इसमें 5952 लोग 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर चुके हैं। 5192 निगरानी में हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal से गुरुग्राम शिफ्ट किए चार लोग भी जीते कोरोना से जंग, तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव
यह भी पढ़ें: जयराम ने Video conferencing से कालाअंब के उद्योगपतियों से की बात, दिया यह आश्वासन
बता दें कि पिछले छह दिन से हिमाचल में कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। 23 अप्रैल को अंतिम मामला सिरमौर से सामने आया था। हिमाचल में अभी 10 एक्टिव केस हैं। आरडी धीमान (RD Dhiman)ने बताया कि प्रदेश में कोरोना जांच को और अधिक सुगम बनाने के लिए नेरचैक मेडिकल कालेज में भी जांच केंद्र स्थापित कर दिया गया है। ताकि इस परिधि क्षेत्र में आने वाले लोगों को जांच में सुविधा आसानी से मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों में फंसे अपने नागरिकों हिमाचल में प्रवेश की अनुमती दे दी है। यह लोग कफ्र्यू पास बनाकर हिमाचल में प्रवेश कर सकते हैं। इन लोगों की हिमाचल की सीमाओं में प्रवेश करने से पहले जांच की जाएगी और उन्हें 14 दिन हेाम क्वारटाईन में रहना होगा।
यह भी पढ़ें: कर्फ्यू में बिना मास्क पहने सोलन Mall Road पर घूम रहे वाहन चालकों के काटे चालान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group