-
Advertisement
जेबीटी/डीएलएड वालों की सुनो पुकार
मंडी। हिमाचल प्रदेश जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने 2014 से लेकर अब तक जेबीटी की सभी प्रकार की भर्तियों में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की मांग उठाई है। इस संदर्भ में आज संघ के सदस्यों ने उप शिक्षा निदेशक मंडी के माध्यम से राज्यपाल, शिक्षा सचिव और विजिलेंस के उच्चाधिकारियों को अपना ज्ञापन भेज दिया है। जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि 2014 से लेकर अभी तक जेबीटी की सभी प्रकार की भर्तियों में चयनित जितने भी ईटीटी, स्पेशल एजुकेटर या अन्य डिप्लोमा धारक हैं, उनके दस्तावेजों में खामियां पाई गई हैं। प्रथम व द्वितीय वर्ष की मार्कशीट एक ही वर्ष में पूर्ण की गई है। ज्यादातर मार्कशीट में एडिटिंग की गई है और मार्कशीट का फॉर्मेट भी अलग-अलग है। 1 वर्ष में एक सत्र की जारी की मार्कशीट में अलग-अलग सचिव के हस्ताक्षर हैं और ज्यादातर मार्कशीट हाथों से लिखी हुई हैं।