-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम
शिमला। हिमाचल में बीकॉम अंतिम वर्ष (B.Com Final Year ) के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने बुधवार शाम को बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम (Exam Result) घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 81 फीसदी रहा है। परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट (https://hpuniv.ac.in/) पर जाकर देख सकते हैं। बीकॉम अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में राजकीय महाविद्यालय सुन्नी की विभा ने पहला स्थान हासिल किया है। विभा ने 9.28 परसेंटाइल हासिल किए। इसी तरह से दूसरा स्थान दिग्गल कालेज की अंकिता ठाकुर ने 9.5 परसेंटाइल के साथ हासिल किया है। तीसरे स्थान पर डीएवी कालेज कांगड़ा के आर्यन हांडा रहे हैं। उन्होंने 9.1 परसेंटाइल हासिल किए। जबकि चौथे स्थान पर डीएवी कांगड़ा की ज्योति रहीं, जिन्होंने 8.94 परसेंटाइल पाए।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: HPU ने जारी किया बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
इसी तरह से पांचवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय रे की जागृति ने 8.89, छठे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय ऊना की तमन्ना पुरी रहीं, जिन्होंने 8.80 परसेंटाइल पाए। सातवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय ठियोग की शीतल रहीं। उन्होंने 8.79 परसेंटाइल प्राप्त किए। आठवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय सीमा की देविका राय ने 8.78 व राजकीय महाविद्यालय vac की आरुषि ने 8.78 परसेंटाइल प्राप्त किए। मेरिट में नौवें स्थान पर डीएवी कालेज कांगड़ा की शिवानी ठाकुर रहीं। उन्होंने 8.74 परसेंटाइल पाए। दसवें स्थान पर राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के राघव ठाकुर रहे। उन्होंने 8.73 परसेंटाइल पाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group