-
Advertisement
मंडीः पैसा मिला, पर घर बनाने को जमीन नहीं, CM बोले- ढूंढकर देंगे
मंडी। यहां के पड्डल मैदान पर सोमवार को CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3800 आपदाग्रस्त परिवारों (Rain Affected Families) को पुनर्वास योजना (Rehabilitation Scheme) के तहत विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) से सहायता राशि तो बांट दी, लेकिन जिनके घर आपदा में पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, उनके पास घर बनाने के लिए जमीन ही नहीं है।
अब प्रभावितों का कहना है कि सरकार ने आपदा राहत की पहली किस्त तो दे दी, लेकिन घर कहां बनाएं। जमीन ही नहीं (Where Is The Land) है। प्रभावितों का कहना है कि बेहतर होता कि पैसों से पहले जमीन दे देती।
घर कहां बनाएं ?
बालीचौकी उपमंडल के दुनी चंद और पधर उपमंडल के जय सिंह सहित अन्य प्रभावितों ने बताया कि उनके पास घर बनाने के लिए जमीन ही नहीं बची है। सारी जमीन आपदा (Himachal Rain Disaster) की भेंट चढ़ गई है। सरकार ने आपदा राहत के तहत राशि में जो बढ़ोतरी की है, वह एक सराहनीय कदम है। लेकिन जब जमीन ही नहीं बची है तो फिर दिए गए पैसों से घर कहां बनाएंगे। सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करवाई जाए, ताकि जो राशि दी गई है, उससे घर बना सकें। जब तक आपदा प्रभावितों को जमीन नहीं मिलेगी, तब तक यह दूसरों के पास या फिर किराए के कमरों में ही गुजारा करने को मजबूर रहेंगे।
जमीन ढूंढने को कहा गया है: सुक्खू
जब इस बारे में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को जमीन तलाशने के निर्देश (Authorities Instructed To Find Land) दे दिए गए हैं। जल्द ही सभी प्रभावितों को जमीन आवंटित कर दी जाएगी। सरकार ने प्रभावितों के साथ जो वादे किए हैं, उन्हें सरकार पूरा कर रही है। राहत राशि में पहली बार इतनी ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। जमीन भी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सुविधा देने का प्रयास कर रही है।