-
Advertisement
HRTC BOD Meeting : न्यूनतम किराए पर कोई फैसला नहीं, जानें मीटिंग की बड़ी बातें
HRTC BOD Meeting : शुक्रवार को राज्य सचिवालय शिमला (State Secretariat Shimla) में हिमाचल पथ परिवहन निगम BOD की बैठक हुई। जिसमें यह सामने आया कि निगम घाटे में चल रहा है। बैठक के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने इस मीटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी (HRTC) के केवल 231 रूट ही मुनाफे में हैं बाकी एचआरटीसी घाटे में चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस घाटे से उबरने के लिए सरकार महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराए में छूट को बंद कर सकती है। चलिए जानते हैं बैठक में आखिर हुआ क्या। बैठक में निगम के दैनिक वेतन भोगियों का दैनिक वेतन 375 रुपये से बढ़ाकर 400 रूपये करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
HRTC में होंगी शामिल 572 नई बसें
प्रदेश में HRTC की जिम्मेदारी संभाल रहे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC सिर्फ 231 रूट पर मुनाफे में है। बैठक में वोल्वो बसों का फ्लीट बदलने समेत 572 नई बसें HRTC में शामिल करने को लेकर फैसला हुआ है। वहीं, निगम की बसों में महिलाओं को मिलने वाली 50% छूट को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है।
आज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 157 वीं बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में मुख्य रूप से आय बढ़ाने और खर्चे घटाने एवं निगम की वित्तीय स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। सरकार द्वारा दिए जा रहे आर्थिक सहयोग के लिए निगम ने सरकार का आभार जताया।
दैनिक भोगी कर्मचारियों का… pic.twitter.com/rZBbIyjjdv
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) July 19, 2024
एचआरटीसी के सिर्फ 231 रूट मुनाफे पर
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने कहा कि HRTC के केवल 231 रूट मुनाफे पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज BOD की बैठक में विस्तृत प्रेजेंटेशन दी गई। इसमें HRTC के तमाम आय और व्यय को लेकर रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने कहा HRTC घाटे में चल रही है लेकिन इसे कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए, सरकार इसको लेकर काम कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC में नई बसों को शामिल किए जाने पर भी फैसला हुआ है।
प्रदेश को मिलेंगी 297 नई इलेक्ट्रिक बसें
उन्होंने कहा कि HRTC 25 वोल्वो बसों के फ्लीट को पूरी तरह से बदलने जा रहा है। इसके अलावा 297 नई इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल होंगी. इसके अलावा 250 नई डीजल बसों को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही 100 नए टेंपो ट्रैवलर की भी खरीद की जाएगी. वहीं महिलाओं को HRTC की बसों में मिलने वाली 50 फ़ीसदी छूट बंद करने को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह फैसला सरकार ने लिया था ऐसे में इस पर कोई भी निर्णय सरकार के स्तर पर ही होगा। उन्होंने कहा कि BOD की बैठक में इसका कोई जिक्र नहीं हुआ है।