-
Advertisement
Himachal | Roads | Traffic |
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद अप्पर शिमला और किन्नौर जिला की तरफ यातायात फिलहाल बंद जैसा ही है। शिमला.नारकंडा नेशनल हाईवे, ठियोग-रोहड़ू एनएच और ठियोग-चौपाल हाईवे समेत 90 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद पडी हुई है। हालांकि इन्हें खोलने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी बीच फोर वाई फोर व्हीलर को शिमला से आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। चूंकि सड़क पर बर्फबारी के चलते फिसलन बहुत ज्यादा है। इसलिए खतरा बना हुआ है। उम्मीद है कि आज शाम तक कुछ एक सडके बहाल हो जाएंगी।