-
Advertisement
HPBOSE: 79.4 फीसदी रहा 12 वीं कक्षा का रिजल्ट , ऊना की ओजस्वी ओवरऑल टॉपर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा का वार्षिक (12th Class Result) परिणाम इस बार 79.4 फीसदी रहा है। ऊना की सीसे स्कूल घनारी की ओजस्वी उपमन्यु पुत्री राम कुमार ऑल ओवर परीक्षा में 98.6 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही। सिरमौर की वृंदा ठाकुर पुत्री अरुण कुमार ने 98.4 फीसदी अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर रही वहीं सीसे स्कूल चूरड़ू की कनूप्रिया पुत्री संजय कुमार ने 98.2 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने कहा की छात्र शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जा कर परिणाम चेक कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर 2022 में आयोजित हुई थी, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया गया था। 1,03,932 विद्यार्थियों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं दी थीं। जिनमें से 83418 छात्र पास हुए और 13335 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई और 8139 छात्र फेल हुए।शिक्षा बोर्ड सचिव ने मेजर विशाल शर्मा ने नतीज़े
घोषित करते हुए कहा कि छात्र बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तीनों संकाय के ये रहे टॉपर्स
कॉमर्स संकाय में सिरमौर की वृंदा ठाकुर ने 98.4 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया, सिरमौर की अनिशा ने 98 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, ऊना की अंकित ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया,
आर्ट्स संकाय में ऊना की तर्निजा शर्मा, मंडी की दिव्या ज्योति, शिमला की नूपुर, सिरमौर के जिनेश ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया, शिमला की निहारिका ठाकुर ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया, हमीरपुर की सानिया , शिमला की कशिश, हमीरपुर की भूमिका ठाकुर व शिमला की तमन्ना ने तीसरा स्थान लिया,।
विज्ञान संकाय में ऊना की ओजस्वी ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया , ऊना की कनुप्रिया ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया, कांगड़ा के अर्णव व ऊना के अर्षदीप चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया