-
Advertisement
Himachal Weather:आज लोगों ने किए सूर्यदेव के दर्शन, मुश्किलें अभी भी बरकरार
Himachal Weather:हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद आज मौसम खुल गया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। सुबह के समय निचले इलाकों में कोहरा छाया रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ सूर्यदेव बादलों के बीच से निकल आए। पिछले दिनों की बारिश के बाद आज बेशक हल्की धूप निकली हैं लेकिन लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई है। बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित है। सड़कें बंद हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति भी ठप है। प्रदेश के कई हिस्से राजधानी शिमला से कटे हुए हैं । शिमला में आसमान में बादल छाए हुए हैं। शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और मंडी जिले में बर्फबारी से जिंदगी थम गई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर कर सकतें हैं बड़ी घोषणा
शिमला सड़क से बर्फ तो हटाई गई है। लेकिन फिसलन अभी भी बनी हुई है। ताजा हिमपात के चलते अटल टनल पूरी तरह से बंद है। सोमवार शाम तक प्रदेश में 685 सड़कें बंद थी और 415 रूटों पर बस सेवा प्रभावित रही। प्रदेश में 1288 बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के बीच अंधेरा पसरा है। शिमला जिला में सबसे अधिक 257 सड़कें बंद हैं और चंबा में सबसे अधिक 666 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।