-
Advertisement
अलर्ट: 10 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, बारिश रूकने के बाद अब लैंडस्लाइडिंग का खतरा
शिमला। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश के आसार हैं। वहीं, 10 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। वहीं, बुधवार शाम तक भी प्रदेश की 99 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। कई इलाकों में लैंड स्लाइड के बाद पूरे सूबे में 51 पेयजल योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं। बुधवार को राजधानी शिमला में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। जोगिंद्रनगर में 26, धौलाकुआं में 24.5, पांवटा साहिब में 4.0, नाहन-चंबा में एक और शिमला में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.7, भुंतर में 32.9, बिलासपुर में 32.5, मंडी में 32.4, कांगड़ा में 31.8, हमीरपुर-चंबा में 31.2, सोलन में 29.5, धर्मशाला में 27.8, नाहन में 27.0, मनाली में 24.6, शिमला-कल्पा में 23.6, केलांग में 23.4 और डलहौजी में 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया कि बारिश रूकने के बाद लैंडस्लाइडिंग का खतरा है। विभाग ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group