-
Advertisement
सड़क धंसने से HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, कुल्लू- मनाली जाने वाले मार्ग बंद
हिमाचल में बारिश ने तबाही मचा दी है। प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश से भूस्खलन हुआ है और कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मंडी जिले के सुंदरनगर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस करीब 25 से 30 फीट नीचे गिरी। इसमें 14 यात्री सवार थे।यह हादसा उस वक्त हुआ, जब HRTC की बस सुंदरनगर से शिमला की और आ रही थी। गनीमत यह रही कि बस सड़क के धंसे हुए हिस्से पर रुक गई। पहाड़ी से बस और नीचे लुढ़की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।इसमें 11 लोगों को हल्की चोट,एक को गंभीर और बाक़ी 2 सुरक्षित है
कुल्लू- मनाली के लिए जाने वाले सभी रास्ते बंद
मंडी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। यहां पर कुल्लू -मनाली के लिए जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे मंडी से पंडोह के बीच 6 मील और अन्य स्थानों पर बन्द है जबकि वाया कमांद कटौला होकर कुल्लू जाने वाली सड़क कांढी और चढ़ी नाला के पास बन्द है। वहीं, गोहर चैलचौक होकर जाने वाला दूसरा वैकल्पिक मार्ग टिल्ली के पास बन्द है।
बल्ह घाटी में जलभराव
बल्ह घाटी में लगातार जलभराव हो रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरोँ से न निकलने की सलाह दी गई है।इसके अलावा मंडी शहर के खलियार वार्ड में एक छोटे से नाले में भारी बारिश के कारण इतना ज्यादा पानी आ गया कि सड़क ही जलमग्न हो गई। घरों में भी थोड़ा पानी घुस गया है।